डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में मतदाता जागरुकता के तहत निबन्ध प्रतियोगिता हुई आयोजित।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता हेतु एक निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का विषय लोकतन्त्र की मजबूती में जागरुक मतदाता की भूमिका था। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में मतदान के प्रति जागरुकता, मतदाता साक्षरता एवं मतदान के महत्व का प्रचार-प्रसार करना था। उक्त कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की स्वीप समिति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. दिनेश कुमार द्वारा विद्यार्थियों को लोकतन्त्र में मतदान के महत्व, मतदाता जागरुकता एवं मतदाता साक्षरता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीक्षा नैलवाल, द्वितीय स्थान सुरेन्द्र कुमार, एवं तृतीय स्थान दीप्ति रावत ने प्राप्त किया। विजेताओं को प्रभारी प्राचार्या द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक मण्डल में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुभाष चन्द्र आर्या, डॉ. पवन कुमार एवं डॉ. दिनेश कुमार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्या डॉ. वन्दना तिवारी द्वारा की गयी तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण





















