डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैण मे छात्र संघ के नेतृत्व में हुई सांकेतिक तालाबन्दी।

भिकियासैण (अल्मोड़ा)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मंगलवार को छात्र संघ अध्यक्ष भावेश बिष्ट की अध्यक्षता में कई मागों को लेकर डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैण मे एक बार फिर फूटा छात्रों का गुस्सा, जिसमें छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट में नारेबाजी के साथ तालाबंदी कर साकेतिक धरना दिया। इसकी सुचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली वे कॉलेज में जा धमके, और शांति व्यवस्था में जुट गये।


अपनी मांगों में उन्होने कहा कि महाविद्यालय मे प्राचार्य लगभग अनुपस्थित रहते है आये दिन मेडिकल में जाने का बहाना रहता है, जिसमें पढ़ाई में काफी व्यवधान रहता है। वही कॉलेज में साफ सफाई के लिए अध्यक्ष भावेश बिष्ट द्वारा 15 दिन का टूक शब्दो मे समय मांगा है, शीघ्र ही उक्त मागे दूरस्थ नही की गयी तो वे फिर से आन्दोलन करने को बाध्य हो जायेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष भावेश बिष्ट, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, छात्र नेता त्रिभूवन नेगी, संजय के साथ ही छात्र-छात्राऐं मौजूद थे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण









