सुप्रसिद्ध पावन धाम मानिला कमराड़ में आज पाचवें दिन भी श्रीमद् भागवत कथा में क्षेत्रीय जनता की खूब भीड़ उमड़ी।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) विकासखंड भिकियासैण के सुप्रसिद्ध पावन धाम मानिला देवी मंदिर कमराड़ (बिनायक) में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आज पांचवां दिन मानिला देवी मंदिर में क्षेत्रीय लोगों की खूब भीड़ रही। इस पावन धाम में दूर दूर से भक्तों की अपार भीड़ लगी हुई है। यहां सोमेश्वर, द्वाराहाट, चौखुटिया, सल्ट भिकियासैंण व सिलोर पट्टी के लोगों का प्रतिदिन ताँता कथा श्रवण के लिए लगा हुआ है। कथावाचक योगेश जोशी जी अपनी मधुर बाणी से दर्शकों का मन मोह ले रहे हैं।

इसी क्रम में आज शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी काफी मनमोहक लगी। आज इस पावन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैलवाल भी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ यहां पहुंचे, उन्होंने यहां पर विधायक निधि से दो कमरे बनाने की घोषणा भी की।अपने सम्बोधन में उन्होंने इस आयोजन की बहुत ही सराहना की। मंदिर समिति के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने बताया कि यहां प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, यहां भण्डारा देने वालों की बड़ी श्रृंखला बन चुकी है। वर्ष 2026 तक के लिए यज्ञ के यजमानों की सूची तैयार हो चुकी है। यहां सावन माह में हर वर्ष अलग-अलग पुराणों का आयोजन किया जाता है।

इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल, नन्दन सिंह रावत सेवानिवृत्त अध्यापक, बहादुर सिंह रावत कोषाध्यक्ष, पूरन चन्द्र जोशी, विशन सिंह रावत, प्रकाश चन्द्र मठपाल, जगत सिंह अधिकारी, राजेन्द्र सिंह रावत, इन्द्र सिंह भण्डारी, राम सिंह रावत आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!