संस्कृत सप्ताह समारोह के उपलक्ष्य पर संस्कृत शोभायात्रा का हुआ आयोजन।

शीतलाखेत (अल्मोड़ा) राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत अल्मोड़ा व संस्कृत भारती, उत्तरांचलम् के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सभागार में संस्कृत सप्ताह समारोह के उपलक्ष्य पर संस्कृत शोभा यात्रा सहित विभिन्न संस्कृत प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत, अल्मोड़ा में संस्कृत सप्ताह समारोह के उपलक्ष्य पर संस्कृत शोभायात्रा एवं विभिन्न संस्कृत प्रतियोगिताओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दीपक प्रज्ज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने ज्ञान की अधिष्ठात्री मांँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। आए हुए अतिथियों का स्वागत सहित स्वागत गीत एवं स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात् विभिन्न संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें संस्कृत भाषण प्रतियोगिता, संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता, संस्कृत एकल गीत प्रतियोगिता संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया, साथ ही महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृत गीत के साथ नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। तत्पश्चात् अनेकों छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी असि. प्रो. संस्कृत के द्वारा किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक ने कहा कि संस्कृत समस्त भाषाओं की जननी है, संस्कृत कम्प्यूटर के लिए सबसे उपयुक्त भाषा है और आज कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए भी सबसे महत्वपूर्ण भाषा संस्कृत को ही माना जा रहा है। संस्कृत केवल भाषा नहीं है अपितु यह हमारी अस्मिता हमारी संस्कृति हमारे संस्कार हमारी विरासत को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है। संस्कृत में रोजगार के अपार क्षेत्र हैं, संस्कृत जीवन जीने का तरीका बतलाती है, संस्कृत में नीति शिक्षा मूल्य शिक्षा प्रबंधन शिक्षा योग शिक्षा आयुर्वेद शिक्षा समस्त प्राचीन एवं आधुनिक विषयों का समावेश है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा भी एकल गीत की प्रस्तुति संस्कृत श्लोक की प्रस्तुति संस्कृति नृत्य की प्रस्तुति दी गई। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ललन प्रसाद वर्मा सहित समस्त प्राध्यापक डॉ. मंजरी जोशी, डॉ. सीमा प्रिया, डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी, डॉ. दीपिका आर्या, डॉ. खीमराज जोशी, कमल बनकोटी, रमेश राम, शोधच्छात्रा कमल खत्री, शोभा, साक्षी, प्रियंका बिष्ट, रश्मि भट्ट, कविता तिवारी, कविता भट्ट, राजेंद्र भट्ट, रोहित रोशन, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण





















