एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में वारंटियो की धरपकड़ अभियान है जारी, सल्ट पुलिस द्वारा 5 साल से फरार वारंटी को किया बिलासपुर से गिरफ्तारी।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की धरपकड़ हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में सल्ट पुलिस द्वारा मा. न्यायालय से जारी गिरफ्तारी/कुर्की वारंट फौजदारी वाद संख्या- 78/2018, धारा 323/504/506 भादवि से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त ओमवीर विश्वास पुत्र विजय विश्वास, निवासी ग्राम मरियमपुर ईसानगर, लालपुर थाना बिलासपुर, उत्तरप्रदेश जो माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा था, तथा वर्ष 2018 से फरार चल रहा था। सल्ट पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए सूचना संकलन से आज दिनांक 23.08.2023 को अभियुक्त ओमवीर को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक मोहन चंद्रा थाना सल्ट, हे. कानि. मनोज रावत थाना सल्ट शामिल है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!