बोटर चेतना महाअभियान के तहत भिकियासैण में आयोजित की गई रानीखेत विधान सभा की बैठक।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) भाजपा द्वारा चलाए जा रहे बोटर चेतना महाअभियान के तहत आज बुधवार को भाजपा जिला रानीखेत द्वारा रानीखेत बिधान सभा की बैठक आज भिकियासैण के नरसिह बैंक्वट हाल में आयोजित हुई, जिसमें 31 अगस्त तक मतदाता सूचियों में नये बोटरों को शामिल करने का अभियान चलाया जाना है। कहा कि प्रत्येक विधान सभा में न्यूनतम 10 हजार नये मतदाता जोड़ने का क्षक्ष्य पार्टी द्वारा तय किया गया है, और गलत नाम संशोधन करने, गलत नाम बिलोपित करने आदि को लेकर बिस्तार से मण्डल अध्यक्षों के साथ योजना बनाई गई, तथा 24 व 25 अगस्त को बृहद अभियान तथा जन चेतना अभियान चलाने की भी योजना बनाई गई।

बैठक मे मुख्य वक्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो कुन्दन लटवाल, जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीप भगत, जिला महामंत्री एड. पूरन रजवार, बिनोद भट्ट, आनन्द बुधानी, सुरेश फर्त्याल, गणेश राम, युगल किशोर, मण्डल अध्यक्ष दरवान बिष्ट,राम सिंह रावत, प्रमोद पाण्डेय, हरीश बौड़ाई, योगेश रावत, बिरेंद्र सिंह, अश्विनि भगत, कैलाश उप्रैती, दीपक पाण्डे आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




















