राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में पूर्व छात्र परिषद का हुआ गठन।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में प्राचार्य प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रभारी प्राचार्य डॉ. रुपा यादव की अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 हेतु पूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया। पूर्व छात्र परिषद की नोडल अधिकारी डॉ. पूनम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बैठक में परिषद के उद्देश्य एवं महत्व को बताया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम ने महाविद्यालय में पूर्व छात्र परिषद को उनकी नवीन भूमिका से अवगत कराया व साथ ही यह संघ भविष्य में किस प्रकार आगे बढ़ेगा इसके क्या कार्य विधि होगी, उस पर विस्तार से जानकारी दी गई। पूर्व छात्र संघ में पदाधिकारियों का नामांकन भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर सूर्य देव अधिकारी, उपाध्यक्ष पद पर रवि कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर पूजा रौतेला, सचिव पद पर गीता काश्मीरा को चुना गया। पूर्व छात्र परिषद के गठन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गणों में डॉ. रुपा यादव, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. केतकी तारा कुम्मयां, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम, सुनील कुमार, भूपेंद्र नेगी आदि लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




















