उत्तराखण्ड : शासन ने इन IAS / PCS अधिकारियों के दायित्वों में किया फेरबदल, देखें सूची।

देहरादून। उत्तराखण्ड शासन ने देर रात IAS और PCS अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया गया है। इन में कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, जबकि कई अधिकारियों के पद हटाएं गए हैं। इस संबंध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश जारी किया है।

➡️चर्चित अफ़सर निधि यादव को बाध्य प्रतीक्षा के बाद निदेशक पंचायती राज की जिम्मेदारी मिल गई है।

➡️डॉ. आर राजेश कुमार से मुख्य कार्यकारी अधिकारी PMGSY हटाया गया।

➡️कर्मेंद्र सिंह को बनाया गया सीईओ PMGSY

➡️स्वाति भदोरिया को मिशन निदेशक NHM बनाया गया।

➡️रोहित मीना से मिशन निदेशक NHM का पद लिया गया वापस।

➡️आनंद स्वरूप से निदेशक पंचायती राज से हटाया गया।

➡️आलोक कुमार पांडे को बनाया गया अपर सचिव पंचायती राज।

➡️मोहम्मद नासिर को बनाया गया निदेशक प्रशासन व मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय।

➡️रामदत्त पालीवाल से निदेशक प्रशासन को मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय हटाया गया।

➡️ओमकार सिंह को अपर सचिव समाज कल्याण बनाया गया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!