लोक निर्माण खंड में कार्यरत मदन सिंह के फांसी से मौत हो जाने पर परिजनों ने थाने मे दी तहरीर।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। तहसील मुख्यालय भिकियासैंण में बीते शनिवार को लोक निर्माण विभाग में कार्यरत कर्मचारी द्वारा फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाले प्रकरण में रविवार को नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही शव का दाह संस्कार किया गया।
बतातें चलें कि लोक निर्माण विभाग में कार्यरत मदन सिंह रावत पुत्र चन्दन सिंह रावत उम्र- 35 वर्ष निवासी ग्राम खैरुड़ी विकास खंड ताड़ीखेत का शनिवार सुबह किनारी बाजार वार्ड 2 भिकियासैंण के किराए के मकान में फंदे पर लटका शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर उसका पोस्टमार्टम रानीखेत अस्पताल में कराया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शनिवार सायं लगभग 8 बजे के आसपास शव को लेकर उसके कमरे में पहुंचे।
आज रविवार को परिजन रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ही शव का दाह संस्कार करने पर अड़े रहे, और पुलिस चौकी पहुंच गए, वहां चौकी प्रभारी विजय रावत ने परिजनों को बताया कि ऐसे मामले की तहरीर थाने में ही दर्ज होती है। उसके बाद परिजन भतरौजखान थाने चले गये, वहां प्रभारी थाना अध्यक्ष गंगाराम गोला को मृतक मदन की मांँ धनुली देवी पत्नी चंदन सिंह रावत द्वारा तहरीर दी गई, जिसमें उसने अपनी बहू कविता रावत व उसके मायके वालों पर हत्या की आंशका जताई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल तहरीर दर्ज कर ली गई है, और गहनता से जांच की जा रही है।