जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पुलिस ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए थाना क्षेत्रों में दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ, एनएसजी, आरपीएफ समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं गश्त। (विशेष संवाददाता- कुन्दन)

दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली पुलिस जी-20 शिखर सम्मेलन के पूरी तरह तैयार है। आयोजन स्थलों, विदेशी प्रतिनिधियों के ठहरने वाले स्थानों और सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए है। सभी स्थानों पर पुलिस की तैनाती और आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए सुरक्षा के विभिन्न आयामों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनज़र दक्षिणी पूर्वी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में दिल्ली पुलिस बिना वेरिफिकेशन कर्मियों और किरायेदारों को रखने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। विशेष तौर पर इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि आमजन को किसी तरह की असुविधा न हो। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ आला अधिकारी ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की गयी है कि आयोजन के दौरान कोई घुसपैठ, आतंकवादी गतिविधि या तोड़फोड़ न हो सके। जी-20 सम्मेलन देश में पहली बार किया जा रहा है, इसकी सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के पास पर्याप्त जनशक्ति नहीं है। ऐसे में एनएसजी, आरपीएफ, सीएपीएफ के जवानों को सुरक्षा के महत्वपूर्ण उपकरण प्रदान किये गये हैं।
गौरतलब है कि सुरक्षा वयवस्था को ध्यान में रखकर दिल्ली पुलिस इलाकों ने गश्त करती नज़र आ रही है। थाना पुल प्रहलादपुर के थाना प्रभारी संजय दहिया और थाना ओखला औधोगिक के थाना प्रभारी सुखबीर मालिक अपनी पुलिस टीम और आरपीएफ के जवानों के साथ अपने-अपने इलाके में गश्त करते दिखाई दे रहे हैं।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण





















