धनगड़ी निर्माण संघर्ष समिति आज बग्वाली पोखर से भिकियासैंण पहुँची कई जगह की जनसभा।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) धनगड़ी पुल निर्माण संघर्ष समिति की यात्रा आज नगर पंचायत भिकियासैंण पहुँची। आयोजित सभा को बडियाली मेन रोड में सम्बोधित कर सभी पदाधिकारियों ने कहा कि आज आजादी को 77 साल हो गये है, लेकिन आज इस क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि इसका निर्माण नहीं हो सका। उन्होंने कहा राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने इसके निर्माण की पहल की लेकिन, आगे को कार्य अधर में लटकते रहा।
सभी ने एक टूक में कहा जल्दी ही इसका निर्माण नहीं हुआ तो वे सड़को में उतर कर आन्दोलन करेंगे। सभा को एड. राकेश बिष्ट, राजेन्द्र नेगी, सुनील टम्टा, श्याम बिष्ट, मदन सिंह, विजय उनियाल, एड. भोले शंकर, चन्दन सिंह, मनोज जोशी आदि ने सम्बोधित किया। इससे पूर्व उन्होने बग्वाली पोखर, रानीखेत, ताड़ीखेत, भतरौंजखान, भिकियासैंण आदि क्षेत्रों में जनसभा की।