13 माह से मानदेय नहीं मिलने पर 1अक्टूबर से सस्ता गल्ला विक्रेता नही देंगे राशन।
भिकियासैंण। विकास खण्ड भिकियासैंण में सस्ता गल्ला विक्रेताओं की बैठक अध्यक्ष जय सिंह की अध्यक्षता में हुई। आयोजित बैठक में सभी विक्रेताओं ने कहा कि पिछले कई समय से गल्ला विक्रेताओं का 13 माह का मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं दिया गया है, जिससे परिवार के भरण पोषण में काफी दिक्कते हो रही है। इस मामले से खफा होकर सभी ने निर्णय लिया कि वे 1अक्टूबर से राशन नहीं बाटेंगे। इसकी सूचना ज्ञापन के माध्यम से उपजिलाधिकारी भिकियासैंण के नाम तहसीलदार दिवान गिरी गोस्वामी को सौंप दिया।
साथ ही इसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी अअल्मोड़ा को भी दे दी है। इससे पूर्व बैठक में सभी ने सर्व सम्मति से गोपाल सिंह (जैठा) वार्ड 1 गाँधीनगर को सहकारी सस्ता गल्ला विक्रेता समिति का उपाध्यक्ष चुना गया। ज्ञापन सौपने वालों में ब्लॉक ईकाई के भिकियासैंण अध्यक्ष जय सिंह, मदन मेहरा, गोपाल सिंह, नीरज शर्मा, गोविन्द सिंह, प्रकाश चन्द्र सती, जीवन सिंह, राम दत्त, नन्दा बल्लभ, राधा देवी, शंकर सिंह, नरेन्द्र सिंह आदि राशन विक्रेता मौजूद रहे।