विगत दिवस राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा, महाविद्यालय परिसर में रा. से. यो. का स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गौलापार (हल्द्वानी) विगत दिवस राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर (नैनीताल) में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा, महाविद्यालय परिसर में रा. से. यो. का स्थापना दिवस कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया, सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कल्पना भंडारी ने रक्तदान महादान पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवा भाव की आधारभूमि के युवाओं को समाजसेवा एवं जीवनदान हेतु दुर्घटना ग्रस्त, रोगग्रस्त, सेन्य उददेश्य आदि दृष्टिकोण से रक्तदान एक पवित्र धारणा है। इस हेतु महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को निर्धारित पोर्टल पर समयबद्ध पंजीकरण करना अनिवार्य है, तथा जिसकी सूची सम्बंधित राज्य नोडल अधिकारी को प्रेषित की जायेगी। राज्य के मा. मुख्यमंत्री एवं देश के मा. प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस क्रमांक 16 व 17 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित उक्त रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण करते हुए निर्धारित रक्त केन्द्र शिविर केन्द्र पर स्वैच्छिक रक्तदान दाताओं द्वारा रक्तदान किया जयेगा।
इस क्रम में अर्थशाय विभागाध्यक्ष रा. से. यो. सदस्य डॉ. ऊषा पोखरिया ने युवाओं को स्वयं तथा समाज को नसे से दूर रहने के प्रति जागरुक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ने एन. एस. एस. स्थापना दिवस व दो दिवस शिविर समापन की बधाई रा. से. यो. के कार्यकर्तओं को दी। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सुरेश चन्द्र जोशी जंतु विज्ञान विभाग रा. से. यो. सदस्य द्वारा की गई। इस अवसर पर डॉ. भर्ती बहुगुणा, डॉ. डी. सी. पाण्डेय, डॉ. रीमा आर्य, डॉ. सुरभि गुप्ता, डॉ. महेश चन्द्र शर्मा, डॉ. सुरजीत कण्डारी, डॉ. अंकिता चण्डोला, पी. सी. जोशी, गोविन्द, हेम भट्ट, नरेंद्र, महेश, अशोक सहित समस्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।