राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम हुआ आयोजित।

शीतलाखेत (अल्मोड़ा) राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस में (एनएसएस) स्थापना दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने राष्ट्र की सेवा करने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा प्रिया द्वारा शिविर में स्वच्छता, नशा मुक्ति, प्रौढ़ शिक्षा, साक्षरता, डिजिटल शिक्षा, सड़क सुरक्षा, मतदाता जागरुकता से संबंधित विषयों पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं संपन्न करवाई गई।

द्वितीय दिवस में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, संगोष्ठी में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा प्रिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के उद्देश्य एवं उसके महत्व से स्वयंसेवियों को अवगत कराया और ई-रक्तकोष में पंजीकरण के लिए भी प्रेरित किया। वहीं तृतीय दिवस में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ललन प्रसाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनाना है। एनएसएस के माध्यम से विद्यार्थी शिक्षा के साथ सामुदायिक कार्यों में सहभागी बन सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. मंजरी जोशी, डॉ. खीमराज जोशी, हेमंत मनराल, विनोद रतन एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!