माँ बेटे के साथ मारपीट व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किये जाने पर पीड़ित भागा देवी ने थाना भतरौंजखान में दी तहरीर, मुकदमा हुआ दर्ज।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) तहसील सल्ट के उप तहसील मछोड़ की भागा देवी पत्नी पूरनराम निवासी ग्राम जाख तोक पातीगैर थाना भतरौंजखान ने विगत दिवस को थाना भतरौंजखान में एक प्रार्थना पत्र दिया गया। पत्र में उनके द्वारा कहा गया है कि, 20 सितम्बर की रात्रि सूरज सिंह बंगारी पुत्र गिरीश बंगारी निवासी ग्राम जाख तोक पातलीगैर तल्ला व एक अन्य के द्वारा फोन के द्वारा मेरे पुत्र भरतचंद्र को बुलाकर जबरदस्ती गाड़ी पर बिठाकर ले गए, स्वयं व बेटे के साथ मारपीट की गई, तथा कुछ देर बाद रात्रि में गिरीश बंगारी ने भरतचंद्र को उनके घर के पास घायल अवस्था में छोड़ दिया गया। वादी भागा देवी की उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना भतरौंजखान में अभियुक्त सूरज सिंह बंगारी, गिरीश बंगारी व अन्य के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या– 34/2023 धारा 342,323, 504,506 आईपीसी में आवश्यक कार्यवाही कर दी गई है।