धनगढ़ी में पुल निर्माण की मांग को लेकर हुई बैठक, 5 ब्लॉकों के अन्य लोगों को भी दी अहम जिम्मेदारी।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) रामनगर – मोहान एनएच के धनगढ़ी में पुल निर्माण की मांग को लेकर इकूखेत में धनगढ़ी पुल संघर्ष समिति की बैठक हुई, जिसमें आगामी 5 नवम्बर को मोहान में धरना प्रदर्शन व चक्का जाम को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गयी है। आयोजित बैठक में समिति की कार्यकारणी का गठन किया गया, सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है, जिसमें राजेंद्र नेगी संरक्षक, सुनील टम्टा अध्यक्ष, इंद्र नेगी उपाध्यक्ष, चंद्रसिंह महासचिव विजय उनिवाल सचिव, आनंद रमोला कोषाध्यक्ष, यशपाल रावत, राजेसिंह, चंदनसिंह बिष्ट कार्यकारणी सदस्य सहित संघर्ष समिति ने 5 विकास खण्ड़ो में प्रभारी बनाये हैं, जिसमें चौखुटिया ब्लॉक से पीसी उपाध्याय, स्याल्दे ब्लॉक एडवोकेट राकेश बिष्ट, द्वाराहाट ब्लॉक नंदिता भटट, सल्ट ब्लॉक नारायण सिंह रावत, भिकियासैंण ब्लॉक श्याम सिंह बिष्ट तथा ताड़ीखेत ब्लॉक का प्रभारी विजय प्रताप को बनाया गया है।