राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिमार के आकाश सिंह ने जिलास्तरीय दौड़ में किया प्रतिभाग।
भिकियासैंण। विकास खंड सल्ट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिमार के कक्षा 5वीं के छात्र आकाश सिंह ने जनपद स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त करने, व 100 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय परिवार की ओर से छात्र को हार्दिक बधाई देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।
हर्ष व्यक्त करने वालो में प्रधानाध्यापक उत्तम पाल सिंह भंडारी, सहायक अध्यापिका अनुष्का, एसएमसी अध्यक्ष भगवत सिंह, सदस्य हरीश चन्द्र, नरेन्द्र सिंह, मीना देवी, महेन्द्र सिंह, पुष्पा देवी, भूपेंद्र कुमार, कमला देवी, आनंद सिंह, जानकी देवी, महिपाल सिंह आदि है।