विकासखंड ताड़ीखेत के सौलाधार में रमाशंकर के आवास के समीप गिरी आकाशीय बिजली, जन हानि टली।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विकासखंड ताड़ीखेत के अन्तर्गत सुदूरवर्ती ग्राम सौलाधार में विगत दिवश लगभग 1:30 बजे दोपहर में क्षेत्र में तेज आंँधी-तूफान के बीच अचानक तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली रमा शंकर पुत्र कुन्दन राम के घर के पास देवदार के पेड़ में गिर जाने से बहुत बड़ा हादसा जनहानि होने से बच गया।सामाजिक कार्यकर्ता नवीन चन्द्र आर्या ने बताया कि उस वक्त परिवारजन घर में ही थे, ईश्वर की असीम कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई, अभी भी परिजनो के उस बिजली की कड़कती आवाज उनके कांनो में गूँज कर रौगटे खड़ी कर रही है। वहीं अभी भी बिजली सप्लाई नही हो पाई है। पूरे दिन क्षेत्र व गाँव में चर्चा हो रही है, कि काश वो लोग बाहर आये होते तो क्या नजारा होता, खैर सब ईश्वर की कृपा का कमाल है।