सुप्रसिद्ध गुजडू़कोट में स्थित राजा हरुहीत सिंह मंदिर का विधायक महेश जीना द्वारा किया गया भूमि पूजन।

भिकियासैंण/स्याल्दे। सल्ट विकासखंड में मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 1667/2021 के अंतर्गत सुप्रसिद्ध राजा हरुहित मंदिर गुजडू़कोट का सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन विधायक सल्ट महेश जीना द्वारा किया गया। इस योजना की लागत लगभग 90 लाख है, जो कुमाऊं मण्डल विकास निगम की देखरेख में किया जा रहा है। विभाग ने बताया कि मंदिर परिसर में सत्संग भवन, किचन, ब्यू पाईंट, शौचालय निर्माण, चाहरदिवारी, रास्ता निर्माण, भोजन प्रांगण, विद्युत कार्य, सीडिया व मुख्य गेट आदि का निर्माण किया जाएगा।

भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक जीना ने विधिवत पूजा अर्चना कर न्याय एवं सत्य के प्रतीक राजा हरुहीत जी के दर्शन भी किए। मालूम हो गुजडू़कोट में स्थित राजा हरुहीत मंदिर क्षेत्र की सबसे ऊंची, सुंदर रमणीय स्थल में स्थित है। यहां से मल्ला और तल्ला सल्ट पूरा क्षेत्र दिखाई देता है। तल्ला सल्ट क्षेत्र के लोग राजा हरुहीत सिंह अपने राजा मानते हैं, और भगवान के रुप में पूजते हैं। जो इस मंदिर में अपनी मन्नतें लेकर आता है, उसकी मन्नतें पूर्ण होती है। क्षेत्र में इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय जनता में काफी प्रसंशा दिखाई दी। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक जीना का विशेष धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में विधायक महेश जीना ने कहा मेरे भाई विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना जी का इस क्षेत्र के पर्यटन के क्षेत्र में एक और प्रयास को सफल बनाने का काम किया है, जो भाई का सपना भी था, कि गुजडु़कोट मंदिर का भव्य रुप में सौन्द्रयीकरण हों, वह आज मा. मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयासों से हुआ, जिनका मैं आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही श्री जीना ने क्षेत्रीय लोगों से मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए सहयोग देने को भी कहा। इससे पूर्व विधायक जीना का क्षेत्रीय जनता ने ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया, और उनका कोटि- कोटि धन्यवाद भी किया।

इस मौके पर मंदिर समिति अध्यक्ष मंगल सिंह, हरीश कोटिया, हरीश खन्तवाल, गोविंद सिंह, उत्तम सिंह, कमल सिंह, एई मनोज मासीवाल, ठेकेदार पी एस मर्तोलिया, दीपक रावत, जिला पंचायत सदस्य मोहित नेगी, मोहिनी मौलखी, त्रिभुवन, प्रधान बौड़ सोबन सिंह, जेई नीरज सिंह नयाल, हरी राम आर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!