अध्यक्ष श्रम संविदा बोर्ड उत्तराखंड के कैलाश पंत के प्रथम आगमन पर उनके गृह क्षेत्र भतरौंजखान में भव्य स्वागत कर दी बधाई।
भिकियासैंण/भतरौंजखान। उत्तराखण्ड के श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत का प्रथम आगमन पर उनके गृह क्षेत्र भतरौंजखान में क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका फूल – मालाओं व ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत कर जिन्दाबाद के नारे लगाये। श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सोमवार को अपने गृह क्षेत्र भतरौंजखान के घट्टी, भतरौंजखान बाजार व सिरमोली में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम मे युवाओं से लेकर बुजुर्ग महिला – पुरुषों ने जगह – जगह उनका फूल – मालाओं से स्वागत किया।
भतरौंजखान बाजार व सिरमोली में स्वागत कार्यक्रम के दौरान श्री पंत ने लोगों को संबोधित कर कहा कि यजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने विश्व पटल में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। साथ ही प्रदेश सरकार भी आम जनता के हितों के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का काम कर रही है। उन्होने कहा भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जिसके फलस्वरूप आज विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है। पंत ने कहा जो भी क्षेत्र से जन समस्यायें उनके पास आयेंगी उनका निराकरण का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।
पंत का उनके गाँव सिरमोली पहुंचने पर भी ग्रामीणों ने स्वागत कर सरकार तथा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ की हड्डी है, यही भविष्य के दाता है। उन्होंने कहा आज मुझे जो दायित्व सौंपा है, उसे में बखूबी से निभाऊंगा। इससे पूर्व सभी वक्ताओं ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद कर कहा कि श्री पन्त ने संगठन में अच्छा काम कर भाजपा के विधायकों को जीत दिलाई है, जिसका सभी लोग उनको धन्यवाद देते है। इससे पूर्व रामनगर के ढिकुली में भी श्री पन्त का जोरदार स्वागत किया गया। वक्ता में पूर्व प्रमुख व राज्य आन्दोलन कारी धन सिंह रावत ने कहा कि आज कैलाश पन्त को जो दायित्व सौंपा है, उससे हमारे व पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख धन सिंह रावत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भण्डारी, पूर्व सहकारी समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश पन्त, दिनेश जोशी, गिरीश पाण्डेय, आनंद सिंह कड़ाकोटी, संदीप खुल्बे, संजय मेहरा, प्निर्मला शर्मा, कविता मनराल, राजेंद्र सिंह, धनसिंह, मोहनसिंह, कुबेरसिंह, हीरा बल्लम नैनवाल, कुलदीप कैन्थूरिया, मनीष राणा, जुगनू त्यागी, ललित पंत, गोपाल कड़ाकोटी, गौरी दत्त पन्त, गिरीश मेहरा, मोहन सिह मेहरा, नवीन पंत, दिवानी राम, कुबेर कड़ाकोटी, प्रहलाद सिंह, कैलाश पंत, चेतना पंत, मालती देवी, बीना पंत, पूजा देवी, जीवन्ती देवी, कान्ती देवी आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ढिकुली (रामनगर)। वहीं इससे पूर्व रामनगर के ढिकुली में भी संजय छिमवाल के नेतृत्व मे दर्जनो लोगों ने श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत का जोरदार स्वागत कर उन्हें फूल – मालाएं पहना कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर लक्ष्मी दत्त छिमवाल, पंकज छिमधाल, अशोक खुल्वै, संजय मेहरा, संगीता छिमवाल, प्रभा छिमवाल, राधा छिमवाल, नन्दनी छिमवाल आदि लोग मौजूद रहे।