सीओ रानीखेत ने कोतवाली रानीखेत में किया पुलिस बल का सम्मेलन, आगामी त्यौहारों व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बीट पुलिसिंग को सृदृढ़ करने हेतु दिये निर्देश।
भिकियासेंण/रानीखेत। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु अल्मोड़ा द्वारा आगामी त्यौहारों व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को जनपद में सुदृढ़ कानून व्यस्था एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा द्वारा कोतवाली रानीखेत में थाना/चौकी में नियुक्त समस्त पुलिस बल का सम्मेलन लिया गया। कर्मचारियों की व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्या की जानकारी लेकर निराकरण हेतु सम्बन्धित को आश्वस्त किया गया। सम्मेलन में उपस्थित पुलिस बल को आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव व विजयदशमी पर्वको सकुशल सम्पन्न कराने एवं आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बीट पुलिसिंग को सुदृढ़ किए जाने के सम्बन्ध निम्न दिशा-निर्देश देते हुए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
1- सभी कर्मचारियों को दुर्गा पूजा महोत्सव व विजयदशमी पर्व के दौरान अनुशासित रहकर ड्यूटी का सही प्रकार से निर्वहन किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।
2- आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी अधि./कर्म.गण बीट क्षेत्रों में भ्रमण कर निवासरत लोगों से सम्पर्क स्थापित करेंगे।
3- बीट क्षेत्र में निवासरत प्रत्येक शस्त्र लाईसेन्स धारक का भौतिक सत्यापन करेंगे।
4- बीट क्षेत्र में घटित छोटी से छोटी घटना का गंभीरता से संज्ञान लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करेंगे।
5- बीट क्षेत्र में लड़ाई-झगड़ा, आपसी विवाद एवं शांति भंग करने वालों की बीट सूचना अंकित कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
6- बीट क्षेत्र के लोगों को अपराधों के प्रति जागरुक करेंगे तथा पुलिस सम्बन्धी मामलों में उनकी आवश्यक सहायता करेंगे।
पब्लिक मीटिंग सम्मेलन के उपरांत सीओ रानीखेत द्वारा रानीखेत क्षेत्र के सम्भ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग आयोजित की गई। उपस्थित जनों से आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव व विजयदशमी पर्व के दृष्टिगत विचार विमर्श किया गया तथा इस दौरान झाकियों को पूर्व निर्धारित मार्ग से निकालते हुए पर्वों को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाये जाने की अपील की गयी। किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर थाना पुलिस को तत्काल सूचना देने पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वासन दिया गया। समस्त झाकियों के साथ पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु एसएसआई रानीखेत को निर्देशित किया गया।