जीआर चैरिटेबल हैल्थ ट्रस्ट स्याल्दे ने लगाया भाकुड़ा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर।
भिकियासैंण/स्याल्दे। जीआर चैरिटेबल हैल्थ ट्रस्ट स्याल्दे के माध्यम से प्राइमरी विद्यालय भाकुड़ा में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 लोगो की स्वास्थ्य जांच की गई, व निःशुल्क दवाईया वितरित की गई। आयोजित शिविर में 32 लोगो की निःशुल्क खून की जाँच भी की गई, जिसमें थाइराइड की जांच, लिवर, किडनी, हार्ट, सीबीसी, शुगर, विडाल आदि जाँचें की गई। शिविर में ग्राम प्रधान भाकुड़ा दयाल सिंह, घनश्याम बंगारी, श्याम सिंह बंगारी, ग्राम प्रधान ललित बंगारी आदि का विशेष सहयोग रहा। शिविर में सभी लोगों का स्वास्थय जांच डॉक्टर मनीष द्वारा की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सनवाल ने बताया कि यह शिविर ट्रस्ट के साथ जुड़ने वाले लोगो के सहयोग से किया जा रहा है, और भविष्य मैं स्वास्थ के क्षेत्र में और बढ़िया कार्य करते रहने का लक्ष्य किया गया है। साथ ही शिविर में सभी सहयोग करने वाले लोगो का आभार व्यक्त किया है।