गांवों व नगर के मध्य ही घूम रहा है गुलदार, ग्रामीणों में दहशत।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विकासखंड भिकियासैंण की समस्त ग्रामसभाओं में इन दिनों गुलदार की दहशत से लोग सहमे हुए है। ग्रामसभा डढूली, फलसों, तोलकांडे, उगलिया, निगराली, बम्योली, पीपलिया, गुजरगढ़ी के ग्रामीण हर दिन भयभीत हो रहे है। कई पशुपालकों की गाय तो किसी की बकरी को घर से ही गुलदार के उठाने की शिकायत वनविभाग और उपजिलाधिकारी भिकियासैंण को ग्रामीणों ने की है। भय का आलम यह है कि अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं, उगलिया और डढूली से राजकीय इंटर कॉलेज जीनापनी तक बच्चे पैदल आते हैं, जिनके लिए आजकल अभिभावकों ने स्कूल से लाने और ले जाने की ड्यूटी लगाई है।
सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने बताया कि वे लगातार वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों को जागरुक करने का काम रहे हैं, और वहां से जो भी प्रस्ताव ग्रामीण दे रहे हैं, उसे उच्च वनाधिकारियों को जिला प्रशासन को तत्काल भेज रहे हैं। दीपक करगेती ने बताया कि बम्योली ग्रामसभा में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी मंजू पाल ने जब से गुलदार की यह दहशत स्वयं सामने से देखी है, वह काफी भयभीत है, और सुनसान छेत्र में अकेले मरीजों का इलाज कर रही हैं, रास्ते में आने-जाने में भय बना हुआ है। इधर नगर पंचायत भिकियासैंण के किनारी बाजार में चार दिन पूर्व रात्रि में रोड में चलते सीसी कैमरै में देखा गया है, इससे नगर वासी भी काफी भयभीत है।