संकल्प सप्ताह आंकाशी के तहत लगाया आजीविका मेला, समूहों ने विक्रय किया पहाड़ी उत्पाद।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकास खण्ड स्याल्दे में सकंल्प सप्ताह आकांक्षी के तहत विकास खण्ड मुख्यालय में आजीविका मेले का आयोजन किया गया। आयोजित मेले में चोकोट विकास व नयी उम्मीद पैठाना के समूह के सदस्यों द्वारा अपने-अपने पहाड़ी उत्पाद लगाकर स्टॉल के माध्यम से बेचे गए। विकास खण्ड अधिकारी भीम सिंह नेगी द्वारा स्टालो का निरीक्षण किया गया व समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पाद को बढ़ावा देने की बात कही, जिससे समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके, साथ ही उन्हें अपने द्वारा उत्पादित सामाग्री का उचित मूल्य मिल सके।
आयोजित समूह की महिलाओं द्वारा स्टाल में अखरोट, पहाड़ी मसालें, हरी सब्जियां, लौकी, करेला, ककड़ी, घरेलू पीसा हुआ नमक के साथ ही महिला समूह द्वारा हस्तसिलप बच्चों के स्वेटर भी 3050 रुपये की बिक्री की गई। क्षेत्रीय लोगों ने उत्पादों की खूब सराहना की। कार्यक्रम में ब्लॉक स्टॉप रीप पटवाल, श्री असवाल, फैडरेशन स्टाप समन्वयक सुनील कुमार, धन सिंह नेगी, रोहित आदि लोग उपस्थिति रहे।