एम. बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला, विषय “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा डाटा साइंस में करियर की संभावनाएं”l
हल्द्वानी। एम. बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के लाल बहादुर शास्त्री सभागार मे एक दिवसीय कार्यशाला विषय – “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा डाटा साइंस” का आयोजन करियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल के द्वारा किया गया l कार्यशाला का शुभारंभ निदेशक उच्च शिक्षा, डॉ. सी. डी. सूठा तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर एन. एस. बनकोटी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l कार्यशाला के विषय में उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखंड द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की खूबियां तथा कमियों पर प्रकाश डाला गया, और कहा गया कि भविष्य में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का प्रयोग सार्थक कार्य में किया जाए तो व्यक्तिगत तथा राष्ट्रहित में अत्यधिक उपयोगी रहेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य एन. एस. बनकोटी द्वारा कार्यशाला के विषय के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार मिलने में सहायता पर बल दिया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि वक्ता गोविंद गुप्ता (डांटा साइंटिस्ट) वर्तमान में SNVA Venture, Noida में कार्यरत द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि विद्यार्थी यदि आर्टिफिशल इंटेलिजेंट तथा डांटा साइंस की विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट या प्लेटफार्म के किसी भी कोर्स को छः माह अथवा एक वर्ष के सर्टिफिकेट अथवा डिप्लोमा कोर्स कर लें, तो 600000 से 800000 रुपये आमदनी की नौकरियां आसानी से पा सकते हैं।
इस दौरान उनके द्वारा डांटा साइंस तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर रही विभिन्न कंपनियों के जॉब प्रोफाइल के विषय में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के बारे में अवगत कराया गया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि डाटा साइंस तथा आर्टिफिशल इंटेलिजेंट के कोर्स किसी भी नौकरी में अपनी क्षमता को विकसित करने में सहायक होते है। आज के समय में प्रत्येक क्षेत्र में डांटा साइंस तथा आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का प्रयोग हो रहा है, जिस कारण डाटा साइंस तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी दिन प्रतिदिन रोजमर्रा के कार्यों में एक आवशकता बनते जा रहे हैं। उक्त कार्यशाला का संचालन डॉ. रेखा जोशी सहायक प्राध्यापिका, मनोविज्ञान विभाग एवं सदस्य कैरियर काउंसलिंग कथा प्लेसमेंट सेल द्वारा किया गया।
कार्यशाला में मुख्य रुप से डाॅ. संजय कुमार, डॉ. गोविंद बोरा, डॉ. अमित सचदेव, डॉक्टर सुरेंद्र घपोला , डॉ. अंजू बिष्ट, डॉ. शैलजा जोशी, डॉ. कमला पंत, डॉ. अलका शर्मा, डॉक्टर आशा तिवारी, डॉ. निर्मला परगाई, डॉक्टर नरेंद्र सिजवाली आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे विभिन्न संकायो के लगभग 300 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यशाला के द्वितीय तकनीकी सत्र में छात्र-छात्राओं तथा अतिथि व्याख्याता के बीच प्रश्नोत्तरी सेशन रखा गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा डाटा साइंस के प्रो एंड का अंस पर बहुत ही रोचक प्रश्न पूछे जिनका उत्तर अतिथि व्याख्याता द्वारा दिया गया। दिनांक 22.10.2023 को इस कार्यशाला के विषय में एक छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के साथ सर्टिफिकेट कोर्स करने का अवसर प्रदान होगा। कार्यक्रम के अंत में करियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल के सह-संयोजक डॉक्टर नवल किशोर लोहनी द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।