सीएचसी भिकियासैंण का डॉक्टरों का स्टाफ अन्यत्र कैम्प मे जाने से मरीज हुए परेशान।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण से आज यहां के चार डॉक्टर महिला एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, सर्जन, व दंत रोग विशेषज्ञ को अन्यत्र कैंप में भेजने से यहां स्वास्थ्य केंद्र में बाहर से आए रोगियों को खासे परेशानी उठानी पड़ी।
ज्ञात हो कि यहां का स्वास्थ्य केंद्र पी. पी. पी. मोड़ पर चलता है। मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा के आदेश पर यहां के चिकित्सकों को बहार कैम्प में भेजा जाता है, जिससे यहां दूरदराज से आने वाले मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है, खास कर महिला रोगियों को, क्योंकि यहां से लगभग तीस-पैतीस किलोमीटर की एरिया में कोई भी महिला चिकित्सक नहीं है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पियूष रंजन ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर डॉक्टरों को कैम्प में भेजा है, इससे पहले भी 25 व 29 सितम्बर को भी यहां के चिकित्सकों कैम्प में भेजा गया है, जबकि यहां के अस्पताल की ओपीडी आये दिन लगभग 150 से 200 के बीच रहती है।