राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय क्वैराला के छात्र पुष्पेश का जवाहर विद्यालय ताड़ीखेत में हुआ चयन, विद्यालय व परिजनों में खुशी की लहर।
भिकियासैंण/सल्ट। विकास खंड के क्वैराला संकुल के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय क्वैराला के छात्र पुष्पेश सिंह ने राजीव गांधी नवोदय चौनलिया में प्रवेश ले लिया था, इसी बीच पुष्पेश का जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत की प्रतीक्षा सूची में नाम आने से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। पुष्पेश ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा में भी परीक्षा दी है। ताड़ीखेत के जवाहर नवोदय में चयन हो जाते पर यहां खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह ने इसका श्रेय क्वैराला के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवकुमार सिंह, खजान सिंह खाती व विमला ढौड़ियाल को दिया है, और पुष्पेश के पिता आनन्द सिंह भण्डारी और माताजी प्रेमा देवी को भी हार्दिक शुभकामनाएं दी है। संकुल समन्वयक पवन कुमार ने बताया कि नवोदय प्रवेश परीक्षाओ को लेकर सल्ट में प्रैक्टिस टेस्ट कराये जाते हैं, जिसकी पूरी कार्ययोजना खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय के निर्देशन में बनायी जाती है।