रा. ई. का. भिकियासैंण में विकासखंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज भिकियासैंण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के तत्वावधान में खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. रवि मेहता के निर्देशन, प्रधानाचार्य बी. आर. भारती, व ब्लॉक विज्ञान समन्वयक हरीश रावत ने सम्पन्न किया। विज्ञान महोत्सव में विज्ञान ड्रामा तथा जूनियर और सीनियर वर्ग में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। विज्ञान ड्रामा में 13 टीमों ने प्रतिभाग करते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सन्देश दिया। विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में 41 और सीनियर वर्ग में 54 बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न विषयों पर अपने शिक्षक/शिक्षिकाओं के निर्देशन में मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए। विज्ञान ड्रामा में राजकीय इण्टर कॉलेज तकुल्टी, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासोट, राजकीय इंटर कॉलेज नौला ने प्रथम-द्वितीय-तृतीय स्थान प्राप्त किए। कृषि विज्ञान में प्रर्दशनी में शीतल भाकुनी प्रथम, दीक्षा जोशी द्वितीय, यशराज जोशी तृतीय रहे। स्वास्थ्य विषयक प्रदर्शनी में तानिया मठपाल, ज्योति मिश्रा, प्रियांशु नेगी प्रथम-द्वितीय-तृतीय स्थान पर रहे।
सँगणनात्मक चिन्तन में भविष्य रावत, तनिष्का, पंकज रावत प्रथम-द्वितीय-तृतीय स्थान पर रहे। संचार एवं परिवहन विधा में मोहित ध्यानी, गौरव आर्या और शिवम बिष्ट प्रथम-द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। पर्यावरण विषयक प्रदर्शनी में प्रियांशु रावत, भुवन रावत, दीपांशु पन्त प्रथम-द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान महोत्सव में ब्लॉक के 24 राजकीय और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और टीम प्रभारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन बालादत्त शर्मा और राजेन्द्र सिंह ने किया। अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ब्लॉक विज्ञान समन्वयक हरीश रावत, प्रकाश चन्द्र, भुवन चन्द्र भट्ट ने बैज अलंकरण कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में रविन्द्र सिंह, कीर्ति वर्धन, बृज मोहन तिवारी, राजेन्द्र सिंह रावत, पूरन प्रकाश बलोदी, बुद्धि प्रसाद, गीता तड़ागी, सरस्वती भण्डारी पूजा भरतोला, मीनाक्षी, भूपेश पाण्डेय, ऋषभ पन्त, राजेन्द्र सती, कुलदीप मासीवाल, भुवन चन्द्र, दिनेश देवतल्ला, महिपाल बिष्ट आदि विद्यालयों के शिक्षक स्टाफ मौजूद थे।