रा. ई. का. भिकियासैंण में भारत ज्ञान विज्ञान की आयोजित हुई संगोष्ठी।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विकासखंड भिकियासैंण के अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज भिकियासैंण में भारत ज्ञान विज्ञान एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का समसामयिक विषय जंगली जानवरों का आतंक और हमारी भूमिका था। संगोष्ठी में उपस्थित वक्ताओं में शंकर दत्त फुलारा ने जंगली जानवरों से बचाव के साथ विलुप्त हो रही, प्रजातियों के संरक्षण पर बल बालम सिंह नेगी ने ग्रामीण स्तर पर सुरक्षा की मुहिम की बात, बी. आर. भारती ने जलवायु-सामाजिक परिवर्तनों के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल देने, हरीश चंद्र जोशी ने सामाजिक भागीदारी के साथ जंगली जानवरों के संरक्षण उनसे बचाव, हेमन्त कुमार ने जंगलों के घटते स्तर को जंगली जानवरों के उग्र होने का कारण, गीता गोस्वामी व शगुफ्ता हारुन ने पारिस्थितिक तंत्र में सुधार लाने की बात कही।
संगोष्ठी में कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें बी. आर. भारती संरक्षक, शंकर दत्त फुलारा अध्यक्ष, शगुफ्ता हारुन महिला उपाध्यक्ष, बालम सिंह नेगी सचिव, मनोज भाकुनी संयुक्त सचिव तथा हरीश जोशी कोषाध्यक्ष चुने गये। इस अवसर पर श्रीमती प्रभा बिष्ट ब्लॉक संयोजक भिकियासैंण तथा हेमन्त कुमार ब्लॉक संयोजक – स्याल्दे के साथ ही आदि ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। संगोष्ठी की अध्यक्षता बी. आर. भारती व संचालन जिला सचिव कृपाल सिंह शीला ने किया।