वल्मरा – गैरखेत मोटर मार्ग बद् से बद्तर, विभाग हुआ मौन।

भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखंड स्याल्दे के वल्मरा – गैरखेत मोटर मार्ग बद् से बद्त्तर हो गई है, विभाग मौन बना है। बताया गया है कि उक्त रोड को बने पूरे 3 साल हो चुके है, लेकिन विभाग कि लापरवाही से पूरे रोड में बड़े – बड़े गड्डे व बड़ी – बड़ी झाड़ियों से घिर गई है, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रोड की बदहाल स्थिति को देखते हुए इसी वित्तीय वर्ष में मा. विधायक सल्ट महेश जीना ने पाँच किलोमीटर डामरीकरण हेतु धनराशि स्वीकृति कर दी है, लेकिन जहाँ कलमठ टूटे है, वहां बड़े – बड़े गड्ढे है, विभाग उनकी अनदेखी कर रहा है। पूर्व के पाँच महीने पहले तक वल्मरा से तामाढौन गाँव फॉरेस्ट गैस्ट हॉउस तक वाहनों की आवाजाही रहती थी, लेकिन वह भी अब बन्द पड़ी है। समस्त तामाढौन व कैहडगाँव को जोड़ने वाली यह रोड बन्द होने से यहां के निवासियो में भारी रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधान तामाढौन पृथ्वी पाल मनराल का कहना है कि विभाग को कई वार पत्र के माध्यम से रोड की बदहाली की स्थिति से अवगत करा दिया गया है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है।

ग्रामप्रधान तामाढौन पृथ्वी पाल मनराल, ग्राम प्रधान कैहडगाँव इन्दू देवी, सरपंच उमा गोस्वामी, करन मनराल, बलवन्त सिंह, गोपाल सिंह मनराल, मंगल नाथ, भूपाल नेगी, प्रकाश सिंह, महेद्र गिरी, मथुरादत्त तिवारी, देवेन्द्र मनराल, पूर्व प्रधान मालती देवी, चन्दन मावड़ी, लीला देवी, मुन्नी देवी, नन्दी देवी, मोहन सिंह मनराल, कैहडगाँव शान्ती देवी, पूरन सिंह, प्रकाश मनराल, चन्दन राम, कासी राम, पूरन सिंह, सरिता मावड़ी सहित समस्त कैहडगाँव, तामादौन व वल्मरा निवासियों ने शीघ्र रोड को ठीक करने की मांग की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!