प्रधानमंत्री मोदी के साथ रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल की फोटो हो रही वायरल, लोग लगा रहे राजनीतिक कद का अंदाज़ा।
भिकियासैंण/रानीखेत। पूर्व के दिवसों में जागेश्वर आदि कैलाश और पिथौरागढ़ के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में प्रधानमंत्री मोदी पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाते हुए दिख रहे है। वही रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल इस वाद्य यंत्र को बजाने में सहयोग करते तथा उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आ रहे है। इस फोटो को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है। वही इस पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। लोग इस फोटो में मोदी जी और धामी जी के साथ डॉ. प्रमोद नैनवाल की आत्मीयता देख पार्टी और सरकार में उनके बढ़ते राजनीतिक कद का अनुमान लगा रहे हैं। वही इस आत्मीयता को देख सोशल मीडिया कमेंट में लोग उन्हें आने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार में मंत्री पद मिलने की उम्मीद भी जता रहे हैं।
इस पर चर्चाओं का दौर भी जारी है। आम जनमानस इसे डॉ. प्रमोद नैनवाल के संघर्ष के रुप में भी देख रहे है कि किस प्रकार पिछले वर्ष तक भारी दबाव के चलते उन्हें भाजपा का टिकट मिलना भी मुश्किल लग रहा था, वही आज अपनी राजनीतिक सूझ बूझ के चलते उन्होंने पार्टी और सरकार में अपनी गहरी पैठ बना ली है। बहरहाल जो भी हो, इस फोटो के सामने आने के बाद से उनके समर्थकों द्वारा इसे जमकर प्रसारित किया जा रहा है, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी कर रहा है।