नगर पंचायत भिकियासैंण सहित स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर आसपास के क्षेत्रों में चलाया स्वच्छता अभियान।
भिकियासैंण/स्याल्दे। (अल्मोड़ा) स्वच्छता अभियान व जनजागरण रैली करने को लेकर आज रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर नगर पंचायत भिकियासैंण सहित सभी विभागों व विद्यालयों ने अपने-अपने आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर बाजार में जनजागरण रैली निकाली। इसी के तहत नगर पंचायत कर्मियों ने रामगंगा नदी, गगास नदी, शमशान घाट आदि के किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक कूड़ा, कचरा आदि उठाया। अभियान में चेयरमैन अम्बुली देवी, ईओ अनिरुद्ध गौड़, व्यापार संघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट, देवगिरी, चित्रा पन्त, बालम नाथ, महेन्द्र कुमार, शिवानी, कपिल, जगदीश चंद्र, धन सिंह, गीता आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
वहीं सन राईज कॉन्वेंट स्कूल ने सीएचसी भिकियासैंण व अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज भिकियासैंण ने बाजार में जनजागण रैली निकाल कर अपने आसपास क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक कूड़ा उठाया। इस अभियान में अनिल मिश्रा, सीता सिंह, श्रीमती पालीवाल, लीला बिष्ट, मीना उप्रेती, रघुनाथ, गौरव उप्रेती, बालादत्त शर्मा, सतीष चन्द्र सहित छात्र-छात्राऐं व अस्पताल स्टाफ आदि शामिल रहे।
इसी के साथ राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी ने छात्र-छात्राओं के साथ जोर-शोर से स्वच्छता अभियान चलाया। वहीं इधर विकास खंड स्याल्दे में स्थित स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र सिंह जीना महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. ममता गौड़ ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।