कार दुर्घटनाग्रस्त होने से खतरे में थी शिक्षक सहित 7 मासूम बच्चों की जान। अल्मोड़ा पुलिस ने गहरी खाई से घायलों को सकुशल रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान।
अल्मोड़ा। कोतवाली अल्मोड़ा में सूचना प्राप्त हुई कि टाटिक रोड अल्मोड़ा के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई है, जिसमें स्कूल के बच्चे सवार है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में प्रभारी चौकी एनटीडी उ. नि. बिशल लाल, प्रभारी चौकी धारानौला उ. नि. दिनेश परिहार, डायल 112 टीम सहित कोतवाली अल्मोड़ा का पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक टियागो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी थी, जिसमें स्कूल के 7 बच्चे व वाहन चालक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल अवस्था में थे। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को खाई से निकालकर सकुशल रेस्क्यू करते हुए उपचार हेतु एम्बुलेंस व प्राईवेट वाहनों से बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुचाया गया। जहाँ सभी घायलों का उपचार चल रहा है, जिसमें गंभीर रुप से घायल 1 बच्चे को आईसीयू में भर्ती किया गया है।
कार दुर्घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरुण कुमार ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैथानी के अध्यापक प्रकाश चंद जोशी अपनी निजी कार से स्कूल के 7 बच्चों पीयूष पलानी, दक्ष नैनवाल, मयंक पाली, दीपांशु आर्य, आयुष आर्य, नेहा आर्य व लीला आर्य को खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खैरदा पौधार गांव ले जा रहे थे, इसी दौरान वाहन कार टाटिक के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई जिससे वाहन में सवार बच्चे व वाहन चालक (शिक्षक) घायल हो गये थे। पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों का रेस्क्यू कर उपचार हेतु एम्बुलेंस व प्राईवेट वाहनों से बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंचाया गया।