क्षेत्रीय ऐथलीट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिलने पर विद्यालय परिवार ने किया छात्रा का सम्मान।
भिकियासैंण/स्याल्दे। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतम माध्यमिक विद्यालय देघाट की छात्रा लता जोशी ने भारतीय शिक्षा समिति द्वारा रुद्रपुर में आयोजित क्षेत्रीय ऐथलीट प्रतियोगिता में 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान, 600 मीटर की रिले दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर एक गोल्ड व दो सिल्वर व एक कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। विद्यालय की छात्रा द्वारा क्षेत्रीय ऐथलीट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर विद्यालय प्रबंधन समिति पूर्व छात्र परिषद व अभिभावकों ने विद्यालय में स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर लता जोशी पुत्री प्रयाग दत्त जोशी का जोरदार स्वागत कर सम्मान किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल सिंह मेहरा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा लता जोशी का शानदार प्रदर्शन विद्यालय व क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। लता जोशी का चयन अब अखिल भारतीय एथलीट प्रतियोगिता के लिए हो चुका है, जिसका आयोजन 1 से 3 नवम्बर को झारखण्ड में होना है। लता जोशी अब अखिल भारतीय स्तर प्रतिभाग हेतु भी चयनित हो चुकी है। उन्होंने छात्रा व उसके परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एड. पूरन रजवार, रजनी पपनोई, कमला जोशी, महेश तिवारी, अशोक तिवारी, पूरन भृकनी, प्रकाश पपनोई, बिरेंद्र सिंह, प्रयाग दत्त जोशी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।