एसएसपी नैनीताल के निर्देश में नैनीताल पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा, नियमों का उल्लंघन करने वाले 3,133 वाहन चालकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही, 145 वाहन सीज कर जुर्माना करवाया जमा।
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं ऐसे वाहन चालक जो स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल रहे हैं, के विरुद्ध सभी थाना/यातायात एवं सीपीयू प्रभारियों को नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त कम में डॉ. जगदीश चन्द्र एसपी ट्रैफिक के पर्यवेक्षण में श्री राकेश मेहरा यातायात/सीपीयू प्रभारी हल्द्वानी, श्री आदेश कुमार यातायात प्रभारी नैनीताल तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत लापरवाह चालकों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। 22 सितम्बर से 6 अक्टूबर 2023 तक 15 दिवस में की कार्यवाही में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को जागरुकता का पाठ पढ़ाते हुए मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 3133 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर 145 वाहन सीज करते हुए 13,51,000 रुपये संयोजन जमा करवाया गया।
इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान रैश ड्राईविंग में 170 वाहन, ओवर स्पीड में 24 वाहन चालकों के विरुद्ध तथा प्रेशर हॉर्न, रेट्रो/मॉडिफाईड साईलेन्सर का प्रयोग करने वाले 14 वाहनों से प्रेशर हॉर्न उतार कर चालकों के विरुद्ध नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही की गयी है। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।