वांरटी चन्दन सिंह डंगवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के सम्मुख किया पेश।
भिकियासैंण। तहसील भिकियासैंण के अन्तर्गत वारंटी चंदन सिंह डंगवाल पुत्र तेज सिंह डंगवाल निवासी नौघरियां तहसील भिकियासैंण जिला-अल्मोड़ा को संबंधित फौजदारी वाद र्संख्या162/2021धारा 324/354/504/506 आईपीसी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट भिकियासैंण के समक्ष पेश किया जा रहा है।