नगर पंचायत के जल संस्थान परिसर के सम्मुख बने गढ्ढे में एक गाय के गिरने से हुई गंभीर हालत।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) नगर पंचायत भिकियासैंण के द्वारा जल संस्थान के आगे परिसर में बने गढ्ढे में एक गाय के गिर जाने से गंभीर रुप से घायल हो गई है। सूचना पर पशु चिकित्सक द्वारा एक बार देखा गया, लेकिन दुबारा नहीं पहु़चे। आम आदमी के जिला अध्यक्ष नन्दन सिंह बिष्ट ने बताया कि नगर पंचायत भिकियासैंण द्वारा कुछ दिनों पूर्व विकास योजनाओं के तहत कमरानुमा गढ्ढा बनाया गया था, जिसको विभाग द्वारा भरा नहीं गया, इसी लापरवाही के कारण एक ‘गौ माता’ उसमें गिर गई, और गंभीर रुप से घायल हो गई। उन्होंने कहा उसमें कोई व्यक्ति गिर जाता, तो कितनी बड़ी अनहोनी हो जाती। श्री बिष्ट ने उक्त निर्माणाधीन गढ्ढे को तुरन्त भरने के साथ ही गंभीर रुप से घायल गाय का समुचित उपचार करने की मांग की है, उन्होंने विभाग की इस लापरवाही को गंभीर बताया।