राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण में बहुउद्देशीय शिविर हुआ आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। नगर पंचायत भिकियासैंण के राजकीय इन्टर कॉलेज में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 44 जन समस्यायें दर्ज की गयी। आयोजित कार्यक्रम में रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के प्रतिनिधि दिनेश घुघत्याल, परियोजना निदेशक जिला विकास अभिकरण पुष्पेंद्र सिंह तथा उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने जन समस्यायें सुनी। विधायक प्रतिनिधि दिनेश घुघत्याल ने विभागीय अधिकारियों को त्वरित गति से जन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। शिविर में स्वास्थ विभाग ने 32 दिब्यांग प्रमाण पत्र जारी किए तथा 45 लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया। समाज कल्याण विभाग ने जरूरतमंद दो लोगों को व्हील चेयर व 3 लोगों को कान की मशीन वितरित की गई, तथा 13 लोगों के दिब्यागं कार्ड आवेदन जमा किए।
शिविर में पशुपालन, उद्यान, कृषि, स्वयं सहायता समूह, बालविकास, उद्यान, परिवार कल्याण एवं स्वास्थ, शिक्षा, सहकारिता आदि विभागों ने स्टाल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी अराधना त्रिपाठी, तहसीलदार निशा रानी, बीडीओ आरएस बिष्ट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा प्रभारी डॉ. पियूष रंजन, ईओ अनिरूद्ध गौड़, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. रवि मेहता, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सतीश पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।