न्याय पंचायत सिनौड़ा में खेल महाकुंभ 2023 का दो दिवसीय संकुल खेल कूद का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विकास खण्ड भिकियासैंण के न्याय पंचायत सिनौड़ा में खेल महाकुंभ 2023 का संकुल खेल कूद प्रतियोगिता का आज बुधवार को दो दिवसीय आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज पंतस्थली में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य व कार्यक्रम के संयोजक जगदीश चंद्र खैरी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 14/अंडर 17 बालक/बालिका वर्ग के विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, एथलेटिक्स, गोला, चक्का, भाला क्षेपण आदि में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। न्याय पंचायत सिनौड़ा के अंर्तगत राजकीय इंटर कॉलेज पंतस्थली, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिनौड़ा, राजकीय जूनियर हाई स्कूल पंतगांव, तथा राजकीय जूनियर हाईस्कूल हरनोली के छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर क्षेत्र के मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्र पंचायत दर्शन सिंह कड़ाकोटी व ज्येष्ठ प्रमुख द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल दे कर पुरस्कृत किया गया, और कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ भविष्य में खेल जगत का क्षेत्र में बढ़ – चढ़ कर भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन करना है, साथ ही श्री कड़ाकोटी ने अपने विधार्थी जीवन के खेल कूद प्रतियोगिता संबंधित अनुभवों को भी छात्र – छात्राओं के साथ साझा किया।
प्रतियोगिता के निर्णायकों की भूमिका में हरिभूषण उनियाल, वीरेन्द्र सिंह रावत, विनोद कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन हरीश चंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में भुवन चंद्र भट्ट, एसएन सिंह, बी. डी. पपनै, बी. आर. कोहली, राम किशन, जगदीश पपनै, अशोक कुमार गौतम, देवेन्द्र सिंह, विजय कुमार, श्रीमती अर्चना, श्रीमती अरविंदर कौर, श्रीमती शशि, श्रीमती गंगा बिष्ट, कु. उपासना, कु. मंजू, श्रीमती भावना पंत आदि शिक्षक – शिक्षकाएं आदि उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य जैसी खैरी ने सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद कर आभार जताया।