बाप-बेटी की अनोखी जोड़ी ने गल्ला तोड़ नगदी लेकर हुए फरार, नैनीताल पुलिस ने बाप-बेटी को किया गिरफ्तार।
नैनीताल। दिनांक 17.11.2023 को वादी विजेन्द्र सिंह बोरा पुत्र उमेद सिंह निवासी बैलपड़ाव कालाढूंगी नैनीताल द्वारा दिनांक 14-11-23 के दिन में समय 13.00 बजे दुकान के गल्ले से अज्ञात चोरों द्वारा गल्ले का लॉक तोड़कर 1 लाख 10 हजार रुपये चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाने में मु0अ0 संख्या 179/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया। मामले का संज्ञान लेते हुए प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी को मामले के शीघ्र खुलासे एवं बरामदगी हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देश किया गया।
थानाध्यक्ष कालाढूंगी नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में चोरी के खुलासे हेतु टीम गठित कर कार्यवाही की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास पूछताछ व CCTV का अवलोकन किया गया तो वादी के गल्ले का लॉक तोड़ते हुये एक लड़की जिसने स्कार्फ़ से अपना मुँह ढका हुआ था तथा घटना के बाद हेलमेट पहने व्यक्ति के साथ बिना नम्बर की TVS स्पोर्टस मोटर साइकिल पर बैठकर जाते हुये दिखायी दी। मामले में उ0नि0 अनीश अहमद चौकी प्रभारी बैलपड़ाव द्वारा पुलिस टीम के साथ बन्नाखेडा, बाजपुर, दोराहा, काशीपुर व जसपुर क्षेत्र के करीब 70 CCTV कैमरों को खंगालने, काफी प्रयास व सुरागरसी पतारसी के आधार पर अभियुक्तगणों को आज दिनांक 19.11.2023 को प्रातः 09:40 बजे बैतखेड़ी मोड़ आईआरबी रोड बैलपड़ाव से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी की धनराशि व अन्य सामग्री बरामद की गई है।
पूछताछ पर अभियुक्त पेशेवर चोर हैं, जो गैंग बनाकर चोरी करते हैं, दोनों आपस में पिता व बेटी हैं, जिनके द्वारा जनपद उ0सि0नगर व उ0प्र0 के अलग – अलग इलाकों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। पुनः चोरी की वारदात को अंजाम देने हेतु बैलपड़ाव की ओर आ रहे थे लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ गए।उपरोक्त के आपराधिक इतिहास एकत्रित किया जा रहा है तथा अन्य जनपदों को सूचित किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में –
1- योगेन्द्र सिंह चौधरी उम्र- 52 वर्ष पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम किर्तो नांगल, थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल पता संजय त्यागी के मकान में किराये पर निकट मनोकामना मन्दिर वैशाली कालोनी जसपुर उधमसिंह नगर।
2- लक्ष्मी उम्र- 18 वर्ष पुत्री योगेन्द्र सिंह चौधरी निवासी उपरोक्त है।
बरामदगी में –
1- चोरी किये गए 80 हजार रुपये नगद,
2- एक अदद पेचकस
3- घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की TVS स्पोर्टस मोटर साइकिल है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में –
1- उ0नि0 अनीश अहमद चौकी प्रभारी बैलपड़ाव
2- हे0का0 लेखराज कम्बोज
3- कानि0 अमरेन्द्र कुमार
4- कानि0 रविन्द्र सिंह
5- कानि0 राजा गौतम
6- कानि0 अशोक कुमार
7- म0कानि0 हेमलता बनकोटी शामिल है।