समग्र शिक्षा अभियान के तहत कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को बाँटी गणवेश व ट्रैक सूट।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विकासखंड भिकियासैंण के राजकीय इन्टर कॉलेज पंतस्थली में आज समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय के कक्षा 6,7,8 के छात्र – छात्राओं को गणवेश एवं ट्रैक सूट वितरित किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र खैरी द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा विद्यालय के छात्र – छात्राओं व विद्यालय के समग्र विकास हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे विस्तृत से अवगत कराया गया, तथा छात्र – छात्राओं से अनुशासन बनाए रखने और अधिक मेहनत लगन से पढ़ाई करने, नियमित रुप से विद्यालय में शत – प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 मार्च माह में प्रारंभ होने वाली है, छात्र – छात्राओं से बोर्ड परीक्षा के लिए मानसिक रुप से तैयार रहने को कहा। गणवेश वितरण कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षक सगठन मंत्री दिनेश चंद्र देवतल्ला ने भी छात्र – छात्राओं को शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा शिक्षा के उत्थान हेतु कार्यों से अवगत कराया। वरिष्ठ प्रवक्ता बी. आर. कोहली ने भी छात्र – छात्राओं से नियमित विद्यालय में उपस्थित रहने के लिए कहा, और मेहनत से पढ़ाई करने को कहा।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!