पहाड़ से दिल्ली जाने वाले सैकड़ों यात्री रामनगर रोडवेज स्टेशन पर अपनी सीट के लिए हो रहे है परेशान।
भिकियासैंण/रामनगर। पहाड़ से दिल्ली को जाने वाले सैकड़ों यात्री रामनगर रोडवेज स्टेशन पर अपनी बसों का इन्तजार कर रहे है। रोडवेज बसों में सीट में बैठने के लिए मारामारी हो रही है।
बसों की भारी किल्लत होने से यात्रियों का पसीना छूट रहा है। आज सुबह से ही यह भीड़ देखने को मिल रही है। आज रविवार होने से पहाड़ के यात्री अपनी छुट्टिया बिता कर दिल्ली, गाजियाबाद आदि शहरों में जा रहे है।