आगामी दिवाली पर्व के आगाज में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने-खिलवाने वाले 6 व्यक्तियों को रामनगर ने लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुआ सामग्री के साथ नगदी हुई बरामद।

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल ने दिवाली पर्व के आगमन पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खिलवाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एसपी सिटी हरवंस सिंह व एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र के पर्यवेक्षण में जनपद में लगातार चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं।

इसी के तहत कोतवाली रामनगर के छोई में उ.नि. मनोज नयाल, हे.का. हेमन्त, हे.का. राजेश, का. विजेन्द्र, का. विपिन शर्मा एवं कोतवाली लालकुआं क्षेत्र में मालडा बाइक सर्विस सेन्टर की दुकान में बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी गौरव जोशी, का. दयाल नाथ द्वारा चैकिंग के दौरान हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 52 ताश पत्ते एवं कुल 57,400 रूपये बरामद किया गया है।

उक्त मामलों में कोतवाली रामनगर एवं थाना लालकुआं में 13 जुआं अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

कोतवाली रामनगर से –
1- राजीव कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी बम्बाघेर रामनगर
2- किशन पुत्र बिशन राम निवासी गेबुआ कालाढुंगी से
बरामदगी से 52 ताश पत्ती एवं 48500 रुपये प्राप्त किए।

कोतवाली लालकुआं से –
1- विनोद सिंह पुत्र भूषण सिंह नि. इन्द्रा नगर लालकुआं
2- महिपाल पुत्र पान सिंह नि. पुराना खत्ता लालकुआं
3- नन्दन सिंह पुत्र मोहन नि. तिवारी नगर लालकुआं
4- संजय पुत्र कुन्दन सिंह नि. बिन्दुखत्ता से
बरामदगी में 52 ताश पत्ती व 18900 रुपये प्राप्त किए।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!