सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत राय का निधन, मुंबई के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस।
देहरादून (उत्तराखंड)। प्रसिद्ध सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन हो गया है। वह 75 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने कल मंगलवार, 14 नवंबर को रात के 10:30 बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरु भाई ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह हाइपर टेंशन और डायबिटीज़ जैसी बीमारियों से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मृत्यु हुई है।