डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय में शांति पूर्ण हुआ छात्र संघ चुनाव।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में छात्र संघ चुनाव शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ। मतदान प्रात: 09:00 बजे प्रारम्भ होकर दोपहर 01:00 बजे तक चला। छात्र संघ चुनाव हेतु अध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र कुमार व दिशान्त मेहरा व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर कपिल अकोलिया व अजय कुमार ने नामांकन किया था। दोपहर 02.00 बजे से 03.00 बजे तक मतगणना कार्य चला। मतदान में 180 वोटों में से कुल 144 मत पड़े।

इसमें अध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र कुमार ने 79 मत हासिल कर जीत प्राप्त की, जबकि दिशान्त मेहरा को 54 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार सुरेन्द्र कुमार 25 वोटों से आगे रहें। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर कपिल अकोलिया ने 78 वोट प्राप्त किये तथा अजय कुमार ने 55 वोट प्राप्त किये। इस प्रकार कपिल अकोलिया 21 वोटों से आगे रहे। छात्र उपाध्यक्ष एवं छात्रा उपाध्यक्ष पद पर कमश: ललित सिंह व हेमा रावत निविरोध निर्वाचित हुए।
इस प्रकार अध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र कुमार एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर कपिल अकोलिया को निर्वाचित घोषित किया गया। उक्त जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रजनी शर्मा ने दी। तत्पश्चात् प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिरियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। प्राचार्य एवं डॉ. रजनी शर्मा निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामनाएँ दी गयी। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने में समस्त प्राध्यापक कर्मचारियों व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण








How to send news in your News channel?
For advertising and news, please contact this number.
+91 8394927222