सुप्रसिद्ध न्याय के देवता छिड़िया ग्वेलज्यू मंदिर एराड़ी रजवार में दीपावली पर्व पर ग्रामवासियों ने की पूजा अर्चना।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकास खण्ड स्याल्दे के ग्राम सभा एराडी रजवार (गणेतिया) में सुप्रसिद्ध न्यायकारी छिड़िया ग्वेलज्यू मंदिर में सभी ग्रामवासियों ने दीपावली पर्व के अवसर पर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना ईश्वर से की। साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने संकीर्तित कर भंडारे का आनन्द लिया। मालूम हो न्याय के देवता ग्वेलज्यू जिन्हें छिड़िया ग्वेलज्यू के नाम से जाना जाता है। पुराणो के अनुसार कहा गया है कि जिस प्रकार कुमाऊं में चितई (अल्मोड़ा) चम्पावत, घोडावाल, (नैनीताल), चमड़खान, जैना, आदि जगह में मंदिर स्थित है, उसी प्रकार छिड़िया ग्वेल स्याल्दे विकास खण्ड के ग्राम सभा ऐराड़ी रजवार के गणेतिया में उन्हें भी मान्यता दी गई है।
उक्त मंदिर रामगंगा नदी के तट पर विराजमान है, बताया जाता है कि प्राचीन काल से छिड़िया ग्वेलज्यू का एक छोटा सा मंदिर है, जहाँ पर आज भी दर्शनों के लिए श्रद्धालु आते रहते है। कहा गया है कि जो भी यहां अपनी मन्नते मांगेगा, उसकी ग्वेलज्यू पूर्ण करते है। मागशीर्ष या चैत्र माह के नवरात्रो में यहां भंडारा होता है। यहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर प्रसाद गृहण करते है। इस मंन्दिर के जीर्णोद्वार वं सौन्द्रयीर्करण के लिए हर वर्ष श्रद्धालु दान देते है, लेकिन जब तक किसी भी जन प्रतिनिधि या सरकार इस मंदिर के विकास के लिए पर्याप्त धन नहीं देती, तब तक मंदिर विशाल मंदिर के ढांचे में नहीं सज सकता। इस कार्य के लिए मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व प्रतिनिध रात दिन प्रयास रत रहते है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष स्याल्दे कुन्दन लाल, भूपाल सिंह नेगी, हरीश बंगारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कृपाल सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान श्याम सिंह गड़ाकोटी, ग्राम प्रधान नरसिंह रावत, मोहन सिंह रावत, पूर्व प्रधान डुगरी राम दत कांडपाल, धर्म सिंह, राजे सिंह, आनन्द बल्लभ आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।