विकासखण्ड सल्ट में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का हुआ समापन।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विकासखण्ड सल्ट में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का आज बुधवार को समापन हो गया है। तीन दिवसीय यह आयोजन राजकीय इण्टर काॅलेज देवायल में हुआ। पहले दिन सभी वर्गों की एकल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई, और दूसरे दिन कब्बड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और तीसरे दिन लम्बी दौड़ के साथ-साथ अवशेष प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। न्याय पंचायत मछोड़, भौनखाल, डुंगरा, देवायल, चमकना, बांगीधार, चांच, कुड़ीधार, कुन्हील और क्वैराला के प्रतिभागियों ने बढ़ – चढ़कर इनमें प्रतिभाग किया। एकल मुकाबलो में न्याय पंचायत देवायल, कुड़ीधार और बांगीधार का दबदबा रहा, वहीं दूसरी तरफ टीम मुकाबलो में न्याय पंचायत देवालय, डुंगरा और क्वैराला के खिलाड़ियो का वर्चस्व रहा।

इस कार्यक्रम में अनुशासन व्यवस्था देख रहें प्रभारियो राजेन्द्र सिंह, नीलम नेगी, नन्दन सिंह रावत और प्रकाश चन्द्र मिश्रा ने अनुशासन में प्रान्तीय रक्षक दल और पुलिस प्रशासन के सहयोग की सराहना की। निर्णायकों में चन्दन सिंह रावत, नन्दन सिंह, हिम्मत सिंह, जगत मनराल, देबकी रावत, दिनेश कुमार, देवराज सिंह, रणजीत सिंह, छत्रपाल सिंह, दीवान सिंह, कुन्दन सिंह, नागेन्द्र चौहान, महेश कोटिया, दिवाकर यादव, असित कुमार, सुरेश सिंह, मनमोहन सिंह, राजपाल सिंह, प्रतिभा रावत, नवीन चन्द्र जोशी, दीनबन्धु उपाध्याय, देवेन्द्र बंगारी, धनपाल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस कार्यक्रम को लेखन को देख रहे शिक्षक सुरेश चन्द्र उपाध्याय, मंगल सिंह, भोलादत्त भारद्वाज, मनोज कुमार, चन्द्रप्रकाश ने सभी प्रतिभागियों की पात्रता सूची विजेताओं के अनुसार सम्बन्धित खेल प्रभारी विजयपाल सिंह को प्रदान की। उप जिला अधिकारी चन्द्र शेखर वशिष्ट, खण्ड विकास अधिकारी हरीश चन्द्र सुयाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह, खेल नोडल अधिकारी दिनेश चन्द्र फुलेरिया के निर्देशन में संचालित विकासखण्ड स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन सफलतापूर्वक शान्तिपूर्ण ढंग से संपादित हुआ। समापन अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विक्रम रावत, खेल आयोजक दिनेश शर्मा, जयपाल असनोड़ा, रश्मि प्रताप ने आयोजन की सफलता के लिए समस्त शिक्षकों, टीम प्रभारियों, प्रतिभागियों और अभिभावकों को बधाई दी।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!