डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत वोटर लिस्ट में नाम किये दर्ज।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में भारत निर्वाचन आयोग के ‘स्वीप’ कार्यक्रम के अंतर्गत वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करने हेतु कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में नोडल अधिकारी ब्लॉक भिकियासैंण द्वारा निर्धारित टीम द्वारा सहयोग किया गया।
नोडल अधिकारी ब्लॉक भिकियासैंण द्वारा निर्धारित टीम में प्रशांत तिवारी प्रवक्ता (संस्कृत) राजकीय इंटर कॉलेज खरगीना, प्रकाश चंद्र मठपाल सहायक अध्यापक (विज्ञान) राजकीय इंटर कॉलेज जमोली व कुमारी हेमलता खत्री सहायक अध्यापक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भिकियासैंण शामिल रहे।
उक्त कैम्प में महाविद्यालय में अध्ययनरत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके या इससे अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं ने मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया। साथ ही स्वीप प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार व उपस्थित टीम ने छात्र – छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं मतदान के प्रति जागरुक किया। कैंप का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ. रजनी शर्मा की अध्यक्षता व स्वीप प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।