अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के चलते 22 जनवरी को यादगार दिवस मनाने की हुई तैयारी।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। नगर पंचायत भिकियासैंण में आगामी 22 जनवरी को यादगार दिवस बनाने के लिए क्षेत्र के व्यापारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिस दिन अयोध्या में श्रीराम मंदिर में विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उस दिन देश के कोने – कोने में दिनभर मंदिरों, घरों में पूजा, भजन-कीर्तन और दीवाली मनाने के पर्व के क्रम में भिकियासैंण में इस दिन को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रम की रुपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में सभी वक्ताओं ने माना कि पांच सौ वर्षों के बाद यह दिवस आया है, इसे प्रतिवर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जाना चाहिए, जिससे अगली पीढ़ी इस परंपरा को चालू रखें। क्षेत्र के गावों में सभी मंदिरों में सजावट पूजा-पाठ, आतिशबाजी और घर- घर दिए जलाये जायेंगे। ज्ञात रहे कि इस समय घर-घर अक्षत पहुंचाकर निमंत्रण दिया जा रहा है।

इस मौके पर बैठक में जगत सिंह बिष्ट, हरी सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, बसंत चौधरी, गोपाल बिष्ट, मदन मेहरा, वीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह डंगवाल, राजेन्द्र रौतेला, दीपक खनोलिया, दरबान सिंह बिष्ट, निर्मला शर्मा, शंकर फुलारा, बालम नाथ, मानू अग्रवाल, धीरज बिष्ट, ललित अग्रवाल, हिमांशु मावडी, प्रेम सिंह बिष्ट, प्रह्लाद बंगारी, मोहित अग्रवाल, दीपक सिंह, मिथलेश बिष्ट, दीप चन्द्र सिंह आदि अनेकों लोग शामिल हुए।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






