खेल को समर्पित गिरै कौतिक का विविध खेलों के आगाज के साथ हुआ “गिरै कौतिक 2024” का शुभारम्भ।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड भिकियासैंण के चनुली-सरपटा में गिरै कौतिक मेले का आगाज दीप प्रज्वलित कर शुरु हो गया है। राज्य स्तर की प्रतिभागी खिलाड़ी माही अधिकारी द्वारा खेल की मशाल जलाकर 200 मीटर दौड़ के साथ किया गया। खेल के शुभारम्भ अवसर पर गिरै कौतिक सांस्कृतिक विकास समिति ग्रामसभा- चनुली – सरपटा उत्तराखंड के अध्यक्ष कृपाल सिंह शीला, उपाध्यक्ष शिव सिंह रावत, सदस्य दीवानी राम, जगदीश सिंह, प्रेम प्रकाश, दीवानसिंह, किशनसिंह, सुन्दर प्रकाश, गौरव रावत, जसपाल अधिकारी, ईश्वर भंडारी, विक्रम नेगी आदि उपस्थित थे।

इसके बच्चों के विविध शारीरिक व मानसिक खेलों का शुभारंभ किया गया। जूनियर व सीनियर स्तर पर 200 मीटर दौड़, कबड्डी, शतरंज, कैरम, रस्सी कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। सभी बच्चों ने बढ़चढ़कर खेलों में हिस्सा लिया। प्राथमिक वर्ग दौड़ में अभिनव प्रथम, मोनिका द्वितीय व जूनियर वर्ग में हीना व यशपाल सिंह शीला, द्वितीय सीनियर वर्ग में प्रीति प्रथम व सुरेन्द्र सिंह शीला द्वितीय रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में बासोट की टीम विजेता रही।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!